रजबाहे में मिल रहे ड्रेन के गंदे पानी की जांच करेगा सिंचाई विभाग
समाधान शिविर में उपायुक्त महेंद्र पाल ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन हिसार द्वारा नागरिकों की शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविर प्रत्येक सोमवार और वीरवार को 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में समाधान शिविर आयोजित किया गया।
समाधान शिविर में उपायुक्त महेंद्र पाल ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का निपटारा समय पर करें। शिविर में गांव जाखोद खेड़ा निवासी द्वारा रजबाहे में ड्रेन के गंदे पानी की मिलावट से गांव में पेयजल की समस्या उत्पन्न होने की शिकायत पर उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौका मुआयना कर आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गांव सरसौद निवासी एक प्रार्थी ने कुछ व्यक्तियों द्वारा बधावड़ रजबाहे के सरकारी पक्के खाल को तोडऩे संबंधी शिकायत पर उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियोंं को मामले की जांच कर खाल को दूरूस्त करने एवं दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत मात्रश्याम के नागरिकों ने जलघर में पीने के पानी व अन्य समस्याओं के समाधान की मांग पर उपायुक्त महेंद्र पाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने को कहा। इसी प्रकार गांव शाहपुर निवासियों द्वारा खेतों में बिजली कटौती की शिकायत पर उपायुक्त ने डीएचबीवीएन के अधिकारियों को नियमित रूप से बिजली मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
गंाव सीसवाल निवासी एक प्रार्थी द्वारा पीडब्ल्यूडी रोड पर अवैध कब्जे को लेकर दी गई शिकायत पर उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई करने की हिदायत दी। प्रार्थी ओमप्रकाश द्वारा अपने जमीनी केस को बरवाला तहसील से हिसार तहसील में तब्दील करवाने की मांग पर उपायुक्त महेंद्र पाल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को इस मामले पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयाश्रद्धा, नगराधीश हरिराम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

