चौकी में लाकर होटल के कुक से मारपीट
नारनौल, 29 अप्रैल (हप्र)
होटल के कुक को अवैध रूप से पुलिस चौकी लाकर उसके साथ मारपीट करना तीन पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया। होटल के मालिक और कुक की शिकायत पर पुलिस ने तीन पुलिस कर्मियों समेत 4 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसकी जांच डीएसपी को सौंपी गई। होटल से कुक को ले जाने और वापस छोड़ जाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मामले के अनुसार, होटल के कुक तथा पंजाब के जालंधर निवासी विक्रम बहादुर भंडारी ने बताया था कि वह गांव नीरपुर में होटल मालिक सतेन्द्र मालिक के पास खाने बनाने का काम करता है। वह यहां पर 3 महीने से काम कर रहा है। रविवार रात को वह काम करके सो गया था। रात को 12 बजे बाद वह होटल के रूम में सो रहा था तो बाहर से किसी ने दरवाजा खटखटाया। जब वह बाहर आया तो वहां 3 पुलिस कर्मचारी थे। उन्होंने कहा कि अगले कमरे मे कौन है। उसने बताया कि मालिक का कमरा है तथा वह बंद है। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने उसे गाड़ी में बैठा लिया और गाड़ी में ही पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि वे उसे महाबीर चौकी में लेकर आये और वहां पर भी उसके साथ तीनों ने मारपीट की, उनके साथ सादी वर्दी में एक और व्यक्ति भी था। उसने भी उसके साथ मारपीट की। करीब एक घंटे तक उसके साथ मारपीट करने व पूछताछ करने के बाद वे उसको वापस नीरपुर होटल में छोड़कर आ गए। उसके फोन तथा उसमें पैसे थे, उसको वे भी नहीं मिले। पुलिस कर्मियों के होटल में आने तथा कुक को ले जाने की घटना होटल में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी। इसके बाद कुक और होटल के मालिक ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया व इसकी जांच डीएसपी को सौंपी गई है।