ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तेज रफ्तार का कहर : ट्राले ने कुचले गौवंश, 15 बछड़ों की मौत

झज्जर-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दादनपुर गांव के बाईपास पर हादसा
Advertisement
चालक ट्राले को छोड़कर फरार

झज्जर, 3 जून (हप्र)

Advertisement

झज्जर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सड़क क्रॉस कर रही राजस्थानी गऊओं के झुंड को एक तेज रफ्तार ट्राले ने कुचल दिया। ट्राले के नीचे कुचले जाने से 15 बछड़ों की मौत हो गई, जबकि सात गौवंश घायल हो गया। हादसे के दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। हादसे के बाद जहां ट्राला चालक मौके पर ट्राले को छोड़कर फरार हो गया, वहीं एसीपी अनिल कुमार ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।

हादसे के बाद ट्राले को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और गौवंश के मालिक रणछोड़ की शिकायत पर चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार को करीब तीन बजे राजस्थान से आई सैकड़ों गऊओं का झुंड जिसमें बछड़े भी शामिल थे, यहां दादनपुर गांव के बाईपास पर सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान रेवाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार से एक ट्राला इन गऊओं के झुंड में जा घुसा और गौवंश को कुचलता गया। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे में गौवंश के 15 बछड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाैवंश में से सात गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल इन बछड़ों को उसी समय यहां गोकुलधाम गौशाला महातीर्थ के अस्पताल में भेजा गया। हादसे में जिन गौवंश की जान गई है, उनका पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसीपी का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Advertisement