प्रदेश में यूरिया की कमी पर शीघ्र कार्यवाही करें सरकार : डॉ. पवन बुवानीवाला
प्रदेश में लगातार बढ़ रही यूरिया की कमी को देखते हुए हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव डॉ. पवन कुमार बुवानीवाला ने आज नई अनाज मंडी का दौरा कर किसानों एवं व्यापारियों से बातचीत की।
इस दौरान किसानों ने बताया कि मौजूदा फसल सीजन में यूरिया की कमी के कारण बीजाई और फसल विकास प्रभावित हो रहा है, जिससे उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। खाद की उपलब्धता न होने से व्यापारियों के नियमित व्यापार में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
डॉ. पवन बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार को तत्काल हस्तक्षेप कर यूरिया एवं अन्य आवश्यक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि समय पर खाद की आपूर्ति से किसानों की फसलें सुरक्षित रहें और व्यापारियों का व्यवसाय सुचारू रूप से चलता रहे।
उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और कृषि से जुड़े व्यापारी हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यदि यूरिया की कमी समय रहते दूर नहीं की गई, तो प्रदेश में कृषि उत्पादन पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार से हमारा आग्रह है कि प्रदेश के सभी जिलों में यूरिया की आपूर्ति बढ़ाई जाए और वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाया जाए।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सरकार त्वरित कदम उठाकर किसानों के हितों को सुरक्षित करेगी तथा व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करेगी।
