सरकार शहरों की तर्ज पर करवा रही गांवों का विकास : कृष्ण मिड्ढा
जींद (जुलाना), 30 मई (हप्र)
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने शुक्रवार को गांव अमरहेड़ी में 50 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन कार्यों में गांव के खेत के रास्ते, शमशान घाट के रास्ता, कच्ची गलियों को पक्का करवाया जाना शामिल था। सभी कार्य पूरे होने पर डिप्टी स्पीकर ने गांव अमरहेड़ी की महिला सरपंच अंजू रानी द्वारा उद्घाटन करवाया। इस मौके पर गांव में जनसभा का भी आयोजन किया गया।
डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी सरकार गांवों का विकास भी शहरी तर्ज पर करवा रही है ताकि ग्रामीणों किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इन विकास कार्यों को लेकर सरकार किसी भी तरह का भ्रष्टाचार, देरी को बिल्कुल भी सहन नहीं कर रही। गांव के विकास को प्राथमिकता देते हुए जो-जो योजनाएं हैं उनको जल्द लागू करने का काम किया जा रहा है। अगर किसी भी अधिकारी, कर्मचारी की गांव के विकास में देरी को लेकर शिकायत आती है तो वो सहन नहीं होगी। डिप्टी स्पीकर ने स्पष्ट किया कि गांवों में विकास को लेकर जो-जो एस्टीमेट बने हैं, उनको अधिकारी जल्द से जल्द तैयार करें। जो काम होने हैं, उस पर तेजी होनी चाहिए। विकास परियोजनाओं के लिए नायब सरकार द्वारा पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।