कूड़ाघर की आशंका खत्म, मंत्री राजेश नागर का जल्द अभिनंदन करेंगे ग्रामीण
हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश का मौके पर निपटारा किया। इस अवसर पर गांव नीमका व आसपास के आधा दर्जन गांवों के निवासियों ने नागर...
हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश का मौके पर निपटारा किया। इस अवसर पर गांव नीमका व आसपास के आधा दर्जन गांवों के निवासियों ने नागर का धन्यवाद किया कि उनके प्रयास से अब इस क्षेत्र में डंपिंग यार्ड की आशंका समाप्त हो गई है। अब ग्रामीण जल्द ही मंत्री राजेश नागर का नीमका में सार्वजनिक अभिनंदन करेंगे।
इस बारे में नीमका सहित बडोली, मिर्जापुर, मच्छगर, नवादा, तिगांव आदि गांवों के प्रमुख व्यक्तियों ने निगम पार्षद प्रदीप टोंगर के साथ मंत्री राजेश नागर से मुलाकात की। नागर ने कहा कि नीमका में डंपिंग यार्ड बनने की अफवाह को विरोधी खेमे की ओर से शरारत स्वरूप फैलाया गया है। ऐसी कोई भी योजना सरकार की नहीं है। उन्होंने इस बारे में पता करने के बाद पहले भी स्पष्टीकरण दे दिया था और अब गांव की सरदारी के सामने भी कह रहे हैं कि यहां कोई डंपिंग यार्ड नहीं बनने देंगे। राजेश नागर ने कहा कि नीमका ग्रेटर फरीदाबाद का प्रवेश द्वार है जहां कूड़ाघर बनाने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है।
राजेश नागर ने रायपुर कलां की उर्मिला को उनके पति अजीत सिंह के खेत में काम करने के दौरान अचानक मृत्यु हो जाने पर मुख्यमंत्री कृषि एवं किसान मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत 5 लाख की वित्तीय सहायता का चेक सौंपा। नागर ने कहा कि इन पैसों से परिवार की क्षतिपूर्ति तो नहीं हो सकती है लेकिन उनके पारिवारिक भरण पोषण में थोड़ी राहत जरूर मिल सकेगी।

