चालक बीच रास्ते कैंटर छोड़कर भागा, 515 पेटी शराब बरामद
खरखौदा पुलिस ने अवैध रूप से शराब की खेप लेकर जा रहे कैंटर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने कैंटर का पीछा किया तो चालक ने उसे और तेज भगा लिया और फिर बीच रास्ते में कैंटर छोड़कर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने कैंटर की जांच की तो उसमें 515 अंग्रेजी व अन्य शराब की पेटी बरामद हुई। पुलिस ने शराब से भरे कैंटर को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम का केस दर्ज कर लिया है।
खरखौदा पुलिस की एक टीम गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को नाहरा-बहादुरगढ़ मार्ग पर सैदपुर की तरफ आता हुआ एक कैंटर दिखाई दिया। टीम ने उसके चालक को रुकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाय कैंटर को और तेज भगा ले गया। जब तक पुलिस टीम उसका पीछा कर उसे पकड़ती चालक कैंटर को सड़क पर रोककर भाग गया। इसके बाद कैंटर के पास पहुंची पुलिस ने जांच की तो पाया कि उसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई है। केबिन की जांच करने पर पुलिस को शराब से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला।
इसके बाद टीम ने जांच की तो कैंटर में स्टार गोल्ड मार्का अंग्रेजी शराब की 145 पेटी पड़ी थीं, जिस पर फॉर सेल इन यूटी चंडीगढ़ लिखा हुआ है। देशी शराब मार्का जन्नत मस्त संतरा की 370 पेटी बरामद हुई। यह शराब भी हरियाणा में बिक्री के लिए नहीं है। पुलिस की पकड़ में आई शराब चंडीगढ़ में इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित जन्नत बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड की डिस्टिलरी में बनी है।
