‘देश को इंदिरा गांधी जैसे नेतृत्व की जरूरत’
सरदार पटेल की जयंती, पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतितिथि पर कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी ने अपने आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया और दोनों महान नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर का दिन आयरन मैन सरदार वल्लभभाई पटेल व आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को समर्पित रहता है। आज देश के जिस प्रकार के हालात है और जिन चुनौतियों से देश गुजर रहा है, उससे निपटने के लिए स्व. इंदिरा गांधी जैसे नेतृत्व की जरूरत है। आज ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो अन्य देशों की सोचने की बजाए भारत के हित के बारे में पहले सोचे, ताकि देश को सही मायनों में तरक्की के पथ पर अग्रसर किया जा सकें। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी बहुत सी कठिनाइयों को पार करते हुए प्रधानमंत्री पद तक पहुंची थी। उस दौरान हालात ऐसे भी थे कि देश को आजाद हुए ज्यादा समय नहीं था तथा देश में बहुत सी समस्याएं थी। उन सभी समस्याओं को पार करते हुए इंदिरा गांधी ने भारत को मजबूत देश बनाने की दिशा में अपना सराहनीय योगदान दिया।

