ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव, पहचान के प्रयास जारी

सोनीपत, 14 जून (हप्र) राठधना रोड स्थित कलावती विहार क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। शव पास के एक खेत के अंदर बरामद किया गया है। सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस...
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

सोनीपत, 14 जून (हप्र)

राठधना रोड स्थित कलावती विहार क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। शव पास के एक खेत के अंदर बरामद किया गया है। सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।

Advertisement

शनिवार को कलावती विहार में खेत के अंदर शव पड़ा देख लोगों ने पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पहले से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई।

पुलिस के अनुसार युवक की उम्र करीब 25 वर्ष है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में भिजवाया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

मामले में थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान या आसपास संघर्ष के सबूत नहीं मिले हैं। मामले में गहनता से जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब मृतक की पहचान करने के प्रयास में जुटी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि मृतक वहां कैसे पहुंचा और उसके साथ कोई और था या नहीं।

Advertisement