ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कैंपस के बाहर मिला बीएएमएस छात्र का शव

जींद, 29 मई (हप्र) जींद के एक निजी शिक्षण संस्थान में बीएएमएस फर्स्ट ईयर के 25 वर्षीय छात्र की संदिग्ध हालत में कैंपस में मौत हो गई। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए मामला दर्ज करवाया है। सोनीपत के बरोदा...
Advertisement

जींद, 29 मई (हप्र)

जींद के एक निजी शिक्षण संस्थान में बीएएमएस फर्स्ट ईयर के 25 वर्षीय छात्र की संदिग्ध हालत में कैंपस में मौत हो गई। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए मामला दर्ज करवाया है। सोनीपत के बरोदा गांव का हर्षित निजी संस्थान में बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र था। बृहस्पतिवार सुबह कैंपस परिसर के बाहर खेत में वह मृत हालत में मिला। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक हर्षित के पिता धर्मेंद्र ने सदर थाना पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह सरकारी स्कूल में पीटीआई है। उसके बेटे हर्षित से उसकी बुधवार को बात हुई थी। बृहस्पतिवार सुबह बेटे की डेड बॉडी कंडेला गांव के खेतों में मिली है। बेटा हॉस्टल से बाहर कैसे आया। इसकी जिम्मेदारी वार्डन और अन्य की है। उसे शक है कि उसके बेटे की हत्या कर शव खेतों में डाला गया है। सदर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

 

Advertisement