गुरुग्राम, 25 सितंबर (हप्र)
हरसरू गांव के पास स्थित एक निजी स्कूल में तीन महीने से भरे पानी का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। स्कूल में भरे ड्रेन के पानी के कारण स्कूल में बच्चे नहीं आ पा रहे। दूसरे स्कूलों में बच्चों को शिफ्ट किया गया है। सोमवार को स्कूल के काफी बच्चे और टीचर लघु सचिवालय पहुंचे। डीसी को ज्ञापन देकर इस समस्या के समाधान की मांग की।
गुरुग्राम-रेवाड़ी रोड स्थित हरसरू गांव से पहले द्वारका एक्सप्रेस-वे किनारे सेंट पॉल स्कूल के साथ से गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से मानेसर, बादशाहपुर के गंदे पानी की निकासी के लिए एक ड्रेन बनाई गई है। इस ड्रेन को स्कूल के पास लाकर खुला छोड़ा गया है। इस कारण से स्कूल में पानी भरा है। 24 जून 2023 को यहां पानी भरना शुरू हुआ था। पिछले तीन महीने से स्थिति ऐसी ही है। पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया गया है।
मजबूरी में स्कूल प्रबंधन को स्कूल बंद करना पड़ा। बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए उन्हें दूसरे स्कूलों में शिफ्ट करना पड़ा। अब सवाल है कि ऐसा कब तक चलेगा। इसकी कोई समय सीमा नहीं। पानी भरने से स्कूल की इमारत को भी खतरा है।
स्कूल के निदेशक वीनू कैलविन भट्टी के मुताबिक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बच्चे, टीचर डीसी को ज्ञापन देने के लिए लघु सचिवालय पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि करीब 600 बच्चों का भविष्य स्कूल में पानी भरने के कारण अधर में है। ज्ञापन लेने पहुंचे एसडीएम ने कहा कि यह समस्या उनके संज्ञान में हैं। जीएमडीए के अधिकारियों से इस बारे में बात करके समस्या का जल्द से जल्द समाधान करा दिया जाएगा।