गुरुग्राम, 21 सितंबर (हप्र)
अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन द्वारा दिल्ली ताल कटोरा स्टेडियम में आगामी 26, 27 और 28 को होने वाली अग्र भागवत में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग दिल्ली जाएंगे। इस कथा का रसपान विश्व विख्यात पंडित विजय शंकर मेहता कराएंगे।
सेक्टर-17 ए स्थित माधव सेवा केंद्र पर अग्रवाल पदाधिकारियों और महिलाओं की बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि एक से 15 अक्टूबर 2023 तक भगवान अग्रसेन जी के 5177वें जन्मोत्सव पर सम्मेलन द्वारा 1 लाख 1 हजार 118 यूनिट रक्तदान कराकर सामाजिक समरसता की सौहार्द प्रस्तुत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें गुरुग्राम से महा रक्तदान शिविर आयोजन समिति में प्रदेश सह-संयोजक गजेंद्र गुप्ता को बनाया गया है। गुरुग्राम से ढाई हजार रक्तदान यूनिट एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित गया है। अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्य एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि नई युवा पीढ़ी में अग्र चेतना के संचार के लिए 26 से 28 सितम्बर को ताल कटोरा स्टेडियम में अग्र भागवत में गुरुग्राम से सैकड़ों महिलाएं व युवा हिस्सा लेंगे।