गुरुग्राम, 23 अप्रैल (हप्र)
बुधवार को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में जारी ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग में तमिल लायनेस, मराठी फाल्कन्स और पंजाबी टाइग्रेस ने महिला वर्ग के मुकाबलों में जीत दर्ज की। शुरुआत पिछले सप्ताह हुई थी और यह 13 दिनों तक चलेगी, जिसका फाइनल 30 अप्रैल को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के मल्टीपर्पज़ हॉल में खेला जाएगा।
बुधवार को खेले गए पहले मैच में तमिल लायनेस ने तेलुगु चीता को 28-27 से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। तमिल लायनेस ने 13 रेड प्वाइंट, 13 टैकल प्वाइंट और चार सुपर टैकल करते हुए निर्णायक क्षणों में धैर्य बनाए रखा। तेलुगु चीता ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन अंतिम क्षणों में तमिल टीम की बढ़त निर्णायक साबित हुई। दूसरे मैच में मराठी फाल्कन्स ने भोजपुरी लेपर्डेस को 36-34 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। भोजपुरी टीम ने रेड में 28 प्वाइंट और तीन सुपर रेड हासिल किए, लेकिन मराठी टीम ने चार ऑलआउट और एक अहम सुपर टैकल के साथ जबरदस्त वापसी की। आखिरी लम्हों में मराठी फाल्कन्स ने अपनी पकड़ बनाए रखते हुए दो अंकों की जीत दर्ज की।
तीसरे और अंतिम महिला मुकाबले में पंजाबी टाइग्रेस ने हरियाणवी ईगल्स को 48-22 से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। 26 रेड प्वाइंट, 13 टैकल प्वाइंट और 8 ऑलआउट के साथ पंजाबी टाइग्रेस ने पूरे मुकाबले पर नियंत्रण बनाए रखा। हरियाणवी टीम ने दो सुपर टैकल किए, लेकिन वह पंजाबी टीम की आक्रामकता के सामने टिक नहीं पाई।