Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुई खुर्द में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

भिवानी, 24 मई (हप्र) भिवानी के गांव जुई खुर्द स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. पवन कुमार, केसीपीएल के एमडी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 24 मई (हप्र)

भिवानी के गांव जुई खुर्द स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. पवन कुमार, केसीपीएल के एमडी अनिल कुमार सांगवान, डीईईओ शिवकुमार तंवर तथा बीईओ भिवानी महेंद्र सिंह गिल ने शिरकत की।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 12वीं व 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कालुवाला कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड के एमडी अनिल कुमार सांगवान ने सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सानिया को 5100 रुपये, द्वितीय स्थान पाने वाली अर्पिता को 2100 तथा तृतीय स्थान पाने वाली प्रतिभा को 1100 रुपये की नगद राशि से सम्मानित किया। 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान हासिल करने वाली कनक व राशि, द्वितीय ज्योति व सुरेंद्र तथा तृतीय भावना व मनोज को क्रमश: 5100, 2100 व 1100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। विज्ञान संकाय में शिवानी, गुंजन व काजल ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें भी क्रमश: 5100, 2100 व 1100 रुपये देकर सम्मानित किया गया।

कालुवाला कंस्ट्रशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा स्कूल में पुस्तकालय का निर्माण करवाया गया है, जिसमें शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं रीतू, रेखा व ज्योति द्वारा सरकारी नौकरी प्राप्त करने पर अनिल कुमार सांगवान ने प्रत्येक को 5100 रुपये देकर सम्मानित किया तथा साक्षी द्वारा आईआईटी मैनस की परीक्षा उत्तीण करने पर भी 5100 की राशि देकर सम्मानित किया गया।

मेहनत के बल पर आगे बढ़े विद्यार्थी: पवन कुमार

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. पवन कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए जीवन में मेहनत करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बुद्धिमान व्यक्ति का कोई नहीं होता तथा विद्या एक ऐसा धन है, जिसे चोर चुरा नहीं सकता तथा कोई इसे बंटवा भी नहीं सकता। विद्यालय में कार्यरत्त सुरेश कुमार शास्त्री ने सभी छात्राओं को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यालय प्राचार्य डाॅ. सीडी भारद्वाज ने अतिथियों का धन्यवाद किया।

Advertisement
×