मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वतंत्रता दिवस से शुरू होगा ‘सुपर शक्ति शी’ कार्यक्रम : निशित कटारिया

गुरुग्राम, 14 अगस्त (हप्र) युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशित कटारिया ने अपने कार्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से युवा कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना ‘सुपर शक्ति शी’ के सन्दर्भ में बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस ने ‘सुपर शक्ति शी’ कार्यक्रम...
गुरुग्राम में जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निशित कटारिया पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 14 अगस्त (हप्र)

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशित कटारिया ने अपने कार्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से युवा कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना ‘सुपर शक्ति शी’ के सन्दर्भ में बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस ने ‘सुपर शक्ति शी’ कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर प्रदेश, जिला और विधानसभा स्तर पर महिलाएं अपने हक और हिस्सेदारी के लिए ध्वजारोहण करेंगी। युवा जिलाध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि गुरुग्राम युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी द्वारा शुरु किए गए इस कार्यक्रम को अपने जिले में सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है। इसी कड़ी में 15 अगस्त को युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में महिलाओं की बढ़-चढ़ कर भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम युवा कांग्रेस महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव उपाय करेगी।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments