गुरुग्राम, 10 सितंबर (हप्र)
एमएलए प्रवास कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र के तहत विधायक बिहारीलाल विष्णोई, मंडल अध्यक्ष महेंद्र संचैती और विस्तारक के साथ अलग-अलग बैठक, कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने आमजन के बीच जाकर भाजपा की नीतियों की जानकारी देते हुए आगामी चुनावों में भाजपा को बहुमत दिलवाने पर चर्चा हुई। सिंगला ने लोगों से वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली पर चर्चा की। भाजपा की नीतियों को साझा किया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की वर्तमान सरकार की नीतियों का ढिंढोरा तो खूब पीटा जा रहा है, लेकिन धरातल पर जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा। सिंगला ने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले चुनावों को लेकर भाजपा ने देशभर में अपने विस्तारकों की फौज तैयार की है। अगले साल 9 राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में विस्तारकों और पन्ना प्रमुखों की अहम भूमिका होगी।