ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दसवीं में मेरिट आने पर छात्राओं को किया सम्मानित

बहादुरगढ़, 23 मई (निस) गांव बराही स्थित राजकीय कन्या हाई स्कूल में दसवीं कक्षा की परीक्षा में मेरिट लाने वाली व परीक्षा पास करने वाली सभी छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ग्रामवासियों द्वारा छात्राओं के सम्मान में गांव...
Advertisement

बहादुरगढ़, 23 मई (निस)

गांव बराही स्थित राजकीय कन्या हाई स्कूल में दसवीं कक्षा की परीक्षा में मेरिट लाने वाली व परीक्षा पास करने वाली सभी छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ग्रामवासियों द्वारा छात्राओं के सम्मान में गांव में रैली भी निकाली गई।

Advertisement

सम्मान समारोह में ग्रामवासियों व जिला पार्षद एवं भाजपा नेता रविंद्र छिल्लर ने शिरकत करते हुए सभी छात्राओं का सम्मान किया। स्कूल की प्राचार्या ने जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर को जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। परीक्षा परिणाम में जन्नत पुत्री बिजेंद्र 96 प्रतिशत अंक हासिल कर पहले स्थान पर तथा मुस्कान दूसरे व भूमिका तीसरे स्थान पर रही। जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर ने प्रथम स्थान, द्वितीय व तृतीय प्राप्त करने वाली व परीक्षा पास करने वाली सभी छात्राओं को अपनी नेक कमाई से नकद पुरस्कार राशि भेंट कर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। छात्राओं को सम्मानित करते हुए जिला परिषद रविंद्र छिल्लर ने कहा कि आज हमारी बेटियां शिक्षा ,सेना, चिकित्सा, ज्ञान, विज्ञान ,खेल सहित सभी क्षेत्र में अपनी मेहनत की बदौलत सफलता का परचम लहरा रही है जो हम सबके लिए गर्व की बात है। स्कूल परिसर में लगे वाटर कूलर पर जाल लगवाने की मांग जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर से की गई थी और उन्होंने इस मांग को पूरा करते हुए वाटर कूलर पर जाल भी लगवा दिया है।

Advertisement