‘विद्यार्थी डिग्री के साथ स्किल भी मजबूत करें’
डिविजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिसर राजेश सांगवान ने कहा कि विद्यार्थियों को केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि अपनी स्किल को भी मजबूत बनाना चाहिए, ताकि रोजगार के अधिक अवसर मिल सकें। वे मंगलवार को जाट कॉलेज में...
डिविजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिसर राजेश सांगवान ने कहा कि विद्यार्थियों को केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि अपनी स्किल को भी मजबूत बनाना चाहिए, ताकि रोजगार के अधिक अवसर मिल सकें। वे मंगलवार को जाट कॉलेज में ‘स्किल डेवलपमेंट और रोजगार’ विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जोगेंद्र सिंह दहिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। राजेश सांगवान ने कहा कि मजबूत शिक्षा सपनों का आधार है और मनपसंद कार्य कभी थकावट नहीं देता। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र स्थापित किया है, जहां से विद्यार्थी रोजगार संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ. अशोक खासा, डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. सुनील देशवाल, सतीश कुमार सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

