Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश स्तरीय शूरसेन जयंती : भाजपा ने की तैयारियों को लेकर बैठक

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शूरसेन जयंती के संबंध में आयोजित मीटिंग में मंचासीन भाजपा नेता। -हप्र
Advertisement

शूरसेन जयंती के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थानीय यादव धर्मशाला में भाजपा जिला महेंद्रगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. यतेन्द्र राव ने की।

यह कार्यक्रम नई अनाज मंडी, नारनौल में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बैठक में कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए पदाधिकारियों ने अपने सुझाव साझा किए।

Advertisement

जिला अध्यक्ष डॉ. यतेन्द्र राव ने कहा कि शूरसेन जयंती समाज की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है और इसे जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जिला महेंद्रगढ़ की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि उसे इस महत्त्वपूर्ण आयोजन की मेजबानी का अवसर मिला है। जवाहर सैनी ने कहा कि महापुरुष किसी एक समाज के नहीं, बल्कि समस्त समाज के होते हैं, इसलिए सभी को एकजुट होकर कार्यक्रम में सहयोग करना चाहिए। प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला हमेशा भाजपा का सशक्त गढ़ रहा है और प्रदेशभर के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। डॉ. अभय सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आपस में जिम्मेदारियां बांटकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण प्रयास करेंगे। बैठक में यह संकल्प लिया गया कि शूरसेन जयंती का यह आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं की एकता, संगठन शक्ति और समाज सेवा के भाव को और सशक्त करेगा। इस अवसर पर बैठक में गोविंद भारद्वाज, सीताराम यादव (पूर्व विधायक), राकेश शर्मा (प्रदेश पैनलिस्ट), अजीत सिंह (पूर्व जिलाध्यक्ष), संदीप यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा), कमलेश सैनी (चेयरपर्सन नगर परिषद नारनौल), बाबूलाल (चेयरमैन मार्केट कमेटी नारनौल), भागीरथ मल (चेयरमैन मार्केट कमेटी महेंद्रगढ़), रमाशंकर (चेयरमैन मार्केट कमेटी नांगल चौधरी), रिम्पी (चेयरपर्सन नगर पालिका कनीना) सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×