
फरीदाबाद, 25 मई (हप्र)
सेक्टर-12 स्थित स्टेट जीएसटी कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर और उसके सहायक डाटा एंट्री आॅपरेटर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी इंस्पेक्टर का नाम विक्रम और सहायक डाटा एंट्री आॅपरेटर का नाम विनय है। जीएसटी भरने को लेकर विभाग ने अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत एक फर्म मालिक सेक्टर-55 निवासी परविन्दर सिंह इंस्पेक्टर विक्रम के पास गया और अपना जीएसटी नंबर रद्द करने के लिए आवेदन किया। इसकी एवज में इंस्पेक्टर ने उससे 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। फर्म मालिक परविन्दर सिंह ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी।
शिकायत के बाद गठित की थी टीम
डीएसपी मीना कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके तहत फर्म मालिक परविन्दर सिंह ने सेक्टर-12 स्थित आबकारी एवं कराधान भवन के बाहर बुलाकर जैसे ही इंस्पेक्टर को रिश्वत की रकम पकड़ाई। एसीबी की टीम ने इंस्पेक्टर और उसके सहायक को दबोच लिया। उनके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद हो गई। आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें