हरियाणा ओलंपिक गेम्स में खेल विश्वविद्यालय राई का शानदार प्रदर्शन
27वें हरियाणा ओलंपिक गेम्स में हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 9 स्वर्ण पकद समेत 34 मेडल जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। नेटबॉल में खेल विश्वविद्यालय की पुरुष और महिला टीमों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। पुरुष वर्ग की ट्रेडिशनल और फास्ट-5 दोनों टीमों ने स्वर्ण पदक जीते। महिला वर्ग की दोनों टीमों ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किए। विश्वविद्यालय के कुलपति एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सभी स्टॉफ सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने हरियाणा ओलंपिक खेलों में अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। यह सफलता विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता और दिशा दोनों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ओलंपिक में पदक जीतना है।
