
गुरुग्राम, 18 अगस्त (निस)
अगले महीने गुजरात में होने वाले 36वें नेशनल गेम्स को लेकर ओलंपिक संघ की बैठक खेल मंत्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में 19 अगस्त को गुरुग्राम में बैठक आयोजित की जाएगी। पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में होने वाली इस बैठक में प्रदेश के सभी खेल संघों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। ओलंपिक संघ के कार्यवाहक महासचिव नीरज तंवर ने बताया कि 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक इन खेलों का आयोजन किया जाएगा।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें