एडवांस्ड इंस्टीट्यूट में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
होडल, 28 फरवरी (निस) एडवांस्ड इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम में एसडीएम ज्योति बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं। इसकी अध्यक्षता कॉलेज के चेयरमैन पुनीत गोयल ने की। इस अवसर पर एडमिनिस्ट्रेटर सुनील दलाल, चेयरपर्सन पूनम...
होडल, 28 फरवरी (निस)
एडवांस्ड इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम में एसडीएम ज्योति बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं। इसकी अध्यक्षता कॉलेज के चेयरमैन पुनीत गोयल ने की।
इस अवसर पर एडमिनिस्ट्रेटर सुनील दलाल, चेयरपर्सन पूनम गोयल भी मौजूद थे। इस अवसर पर कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने योगासन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस खेल प्रतियोगिता का आरंभ छात्राओं द्वारा 100 मीटर की दौड़ के साथ किया गया। कार्यक्रम में आगमन पर सभी का सुनील दलाल व चेयरमैन पुनीत गोयल ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ ही खेल व अन्य कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति ने कहा कि विद्यार्थियों को इन खेल प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए। खेलों में भी रोजगार के अनेक अवसर मिलते हैं। उन्होंने इसके सफल आयोजन पर एडवांस्ड कॉलेज के सभी अध्यापकों को बधाई दी।

