
गुलशन सलूजा
गुरुग्राम, 25 जनवरी (निस)
प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटि ठीक करवाने के लिए नगर परिषद में 27 जनवरी तक तीन दिवसीय विशेष कैंप
लगाए जाएंगे। ये कैंप सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। नगर निगम के जोनल टैक्सेशन ऑफिसर (मुख्यालय) गुलशन सलूजा ने बताया कि 27 जनवरी को निर्वाणा सोसायटी के मैंटीनेंस कार्यालय में विशेष शिविर लगेगा। 28 जनवरी को डीएलएफ फेज-1 के सामुदायिक केन्द्र में तथा 29 जनवरी को नगर निगम के पुराने कार्यालय में ये कैंप लगंगे। कैंप में प्राप्त दावे-आपत्तियों का निपटारा मौके पर ही एनडीसी एडमिन द्वारा किया जाएगा। उन्होंने प्रॉपर्टी मालिकों से आह्वान किया कि तीनों दिनों में किसी भी जोन से संबंधित अपने दावे-आपत्तियों का निपटारा करवासकते हैं।
नारनौल में भी लगेंगे शिविर
नारनौल (हप्र) : नगर परिषद में 27 से 29 जनवरी तक विशेष कैंप लगाये जाएंगे। नगर आयुक्त अनुराग ढालिया ने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियां ठीक कराने के लिए कार्यालय में इसके लिए विशेष डेस्क लगाए जाएंगे। इन तीनों दिन लोगों की प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतें सुनी जा सकेगी तथा उसका मौके पर ही निराकरण किया जा सके। इस संबंध में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुनेंगे तथा उसका निराकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि शहर की प्रॉपर्टी को पुराना सर्वे करने वाली एजेंसी का डाटा में कुछ खामियां थी। इससे शहरवासियों को परेशानी हो रही थी। अब इनका समाधान करवाया जाएगा।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें