तावड़ू, धारूहेड़ा को पटौदी में सम्मिलित कर बनाया जाए दक्षिण-पश्चिम जिला : जरावता
गुरुग्राम, 7 नवंबर (हप्र) पटौदी के भाजपा विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मांग की है कि फर्रुखनगर को सब-डिविजन बनाकर और तावड़ू, धारूहेड़ा को पटौदी में सम्मिलित करके दक्षिण-पश्चिम जिला गुरुग्राम बनाया जाए और उसका मुख्यालय पटौदी में खोला जाए। मानेसर...
गुरुग्राम, 7 नवंबर (हप्र)
पटौदी के भाजपा विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मांग की है कि फर्रुखनगर को सब-डिविजन बनाकर और तावड़ू, धारूहेड़ा को पटौदी में सम्मिलित करके दक्षिण-पश्चिम जिला गुरुग्राम बनाया जाए और उसका मुख्यालय पटौदी में खोला जाए। मानेसर में कोर्ट स्थापित हो और एसडीएम की नियुक्ति की जाए। सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि उत्तर भारत का पूरा जम्मू-कश्मीर, हरिद्वार, शिमला यहीं से जुड़ा है, क्योंकि केएमपी व केएमपी के साथ ऑर्बिटल रेल, एनएच-8, द्वारका एक्सप्रेस-वे, अंतर्राष्ट्रीय हाईवे तथा मुंबई एक्सप्रेसवे से कांडला बंदरगाह तक तथा देश की अन्य बंदरगाह तक यात्राएं सुगम हो गई हैं। सत्यप्रकाश जरावता ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे का फायदा पटौदी क्षेत्र को ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणावासियों को मिलेगा और मानेसर के साथ-साथ पटौदी क्षेत्र व्यापार और उद्योग का एक बड़ा केंद्र तैयार हो सकता है। पटौदी के विकास की कुछ तस्वीरें हैं, जिसमें मेट्रो स्टेशन, आरआरटीएस व ऑर्बिटल रेल और मुम्बई वड़ोदरा एक्सप्रेसवे एवं पटौदी शहर में एक बाईपास जो अभी सी प्रकार से है और अब उसको ओ प्रकार (गोलाकार) बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है ताकि ट्रैफिक जाम न लगे।

