सोनीपत साढ़े 4 करोड़ से सुधरेगी अनाज मंडी की सूरत, बजट पास
सोनीपत, 2 मई (हप्र)
मार्केट कमेटी की ओर से सोनीपत अनाज मंडी को चमकाने की कवायद शुरू कर दी है। सरकार द्वारा सोनीपत अनाज मंडी में विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए साढ़े 4 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करके मार्केट कमेटी काम शुरू करने की रुपरेखा में जुट गया है।
मौजूदा समय में सोनीपत अनाज मंडी में रबी खरीद सीजन अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सरसों की खरीद प्रक्रिया बंद हो चुकी है और गेहूं की आवक भी अंतिम चरण में है। अनाज मंडी में सडक़ों से लेकर शेड तक की हालत खस्ता बनी हुई है। इस संबंध में मार्केट कमेटी की तरफ से एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेज गया था। खुद सोनीपत भाजपा विधायक निखिल मदान ने भी मंडी का निरीक्षण करके समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया था। ऐसे में अब सरकार की तरफ से मंडी के लिए साढ़े 4 करोड़ का बजट पास कर दिया है।
बदला जाएगा शेड
अनाज मंडी में मुख्य शेड पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है। शेड की ऊपरी सतह में छेद हो चुके हैं, परिणामस्वरूप बरसात होने पर शेड के नीचे उतारी गई फसलें भीगने से नही बच पाती है। ऐसे में किसान लगातार शेड को ठीक करने की मांग कर रहे थे। इंजीनियर्स की टीम ने भी शेड का निरीक्षण किया था। बावजूद इसके अब तक इसकी ठीक ढंग से रिपेयरिंग तक नही हो पा रही थी। परंतु अब शेड की छत पूरी तरह से बदली जाएगी, जिसके बाद किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
नये सिरे से बनेंगी सड़कें
मंडी की सडक़ों की हालत भी अभी ठीक नही है। बैयापुर साइट के गेट की तरफ जाने वाली सडक़ खस्ताहाल में है। परिणामस्वरूप किसानों को अपनी फसलों को लाने में दिक्कत होती है। परंतु अब बजट पास होने के बाद सोनीपत अनाज मंडी की सभी सडक़ों को नये सिरे से बनाया जाएगा। इससे आढ़तियों को भी फायदा पहुंचेगा। अनाज मंडी में कई जगहों से मंडी की दीवारें भी टूटी हुई है। जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते रहते हैं। आढ़ती लंबे समय से टूटी हुई दीवारों को ठीक करवाने की मांग कर रहें हैं।