18 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
हथीन, 1 जून (निस)थाना क्षेत्र के गांव खिल्लूका के नजदीक पुलिस ने बाइक सवार युवक को 18.37 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ हथीन थाना पुलिस में नशीले पदार्थ तस्करी का केस दर्ज किया गया है।...
Advertisement
हथीन, 1 जून (निस)थाना क्षेत्र के गांव खिल्लूका के नजदीक पुलिस ने बाइक सवार युवक को 18.37 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ हथीन थाना पुलिस में नशीले पदार्थ तस्करी का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस पीआरओ एएसआई संजय कादयान ने बताया कि एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद की टीम में मीठाका-खिल्लुका रोड पर वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान एक सप्लैंडर प्लस बाइक सवार को रोका गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 18 ग्राम 37 मिली ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
Advertisement
आरोपी की पहचान गांव गुराकसर निवासी आरिफ के तौर पर की गई है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि नशा बेचने व खरीदने वाले लोगों की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर दी जा सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी और सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।
Advertisement