नगर निगम के नये भवन में होगा एसएमडीए मुख्यालय
शहर के विकास कार्यों को एक छत के नीचे संचालित करने की दिशा में सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) ने बड़ा निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार नगर निगम सेक्टर-3 में बन रहा आधुनिक कार्यालय भवन अब एसएमडीए का...
शहर के विकास कार्यों को एक छत के नीचे संचालित करने की दिशा में सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) ने बड़ा निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार नगर निगम सेक्टर-3 में बन रहा आधुनिक कार्यालय भवन अब एसएमडीए का भी मुख्यालय होगा।
सीईओ मोना श्रीनिवासन की अध्यक्षता में हुई एसएमडीए की बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। एसएमडीए की बैठक का सबसे अहम एजेंडा नये कार्यालय भवन से जुड़ा रहा। निर्णय लिया गया कि सेक्टर-3 में निर्माणाधीन पांच मंजिला भवन को नगर निगम और एसएमडीए संयुक्त रूप से उपयोग करेंगे। दोनों विभागों को ढ़ाई-ढ़ाई फ्लोर आवंटित किए जाएंगे।
बताया गया है कि विभागों की फाइलिंग से लेकर इंजीनियरिंग, प्लानिंग और प्रशासनिक विंग एक ही परिसर में होंगे, जिससे विकास कार्यों की गति और फैसलों में तेजी आएगी। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि यदि भविष्य में जगह की कमी महसूस होती है तो भवन के समीप उपलब्ध भूमि का अधिग्रहण कर विस्तार किया जाएगा। अधिकारियों को आसपास की जमीन का विस्तृत ब्योरा तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में डिप्टी सीईओ वीना हुड्डा, नगर निगम कमिश्नर हर्षित कुमार सहित दोनों विभागों के इंजीनियरिंग और प्लानिंग विंग के अधिकारी मौजूद रहे।
आईसीसीसी को मिलेगी रफ्तार
इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) निर्माण के एजेंडे पर भी चर्चा हुई। केंद्र के लिए नियुक्त सलाहकार अब स्मार्ट सर्विलांस, ट्रैफिक मैनेजमेंट, पार्किंग समाधान, ठोस कचरा प्रबंधन और आपदा नियंत्रण से संबंधित विस्तृत टेक्निकल प्लॉन तैयार करेगा। रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य को मंजूरी मिलेगी। यह सेंटर शहर की सुरक्षा, निगरानी और ट्रैफिक व्यवस्था को नई दिशा देगा।
सीवरेज को लेकर अहम निर्णय लिया गया
देवडू गांव की दो एकड़ जमीन पर चार एमएलडी का नया एसटीपी बनाया जाएगा। मुरथल स्थित साढ़े एमएलडी एसटीपी के विस्तार की योजना जगह की कमी के चलते रद्द कर दी गई। नये प्लांट बनने से सीवरेज समस्या से जूझ रहे कई क्षेत्रों को राहत मिलेगी।

