नूंह में 42 एकड़ में फैली 6 कॉलोनियां ध्वस्त
जिला प्रशासन और नगर योजना विभाग नूंह की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को राजस्व क्षेत्र छपरा, भीरावटी और हिलालपुर में अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई नियंत्रित क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ की गई। डीटीपी...
जिला प्रशासन और नगर योजना विभाग नूंह की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को राजस्व क्षेत्र छपरा, भीरावटी और हिलालपुर में अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई नियंत्रित क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ की गई।
डीटीपी बिनेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान कुल 6 अवैध कॉलोनियां, लगभग 42 एकड़ भूमि क्षेत्र में फैली हुई थीं, जिन्हें ध्वस्त किया गया। छपरा में लगभग 3 एकड़ क्षेत्र में फैली एक अवैध कॉलोनी में एक डीलर का कमरा और कच्ची सड़क का नेटवर्क तोड़ा गया। भीरावटी में लगभग 27 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी में 5 डीपीसी, प्लॉट सीमांकन, डब्ल्यूबीएम और कच्चे सड़क नेटवर्क ध्वस्त किए गए।
हिलालपुर में लगभग 5 एकड़ क्षेत्र में बनी अवैध कॉलोनी में प्लॉट सीमांकन और कच्चे सड़क नेटवर्क तोड़े गए। जबकि भीरावटी राजस्व क्षेत्र में एक अन्य कॉलोनी में एक अधनिर्मित ढांचा, डीपीसी और कच्चे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। भीरावटी में ही लगभग 1 एकड़ क्षेत्र में बनी एक और कॉलोनी में 10 डीपीसी और 2 अर्द्धनिर्मित ढांचे गिराए गए। इस कार्रवाई के दौरान प्रदीप सिंधु, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी नूंह बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा बिनेश कुमार, डीटीपी नूंह मौके पर मौजूद रहे।

