एसआईटी करेगी एयर हॉस्टेस के साथ आईसीयू में यौन शोषण की जांच
गुरुग्राम, 17 अप्रैल (हप्र)
देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक मेदांता अस्पताल में एक एयर हॉस्टेस के साथ आईसीयू में कथित यौन शोषण मामले में जांच के लिए पुलिस की एसआईटी गठित की गई है जिसका प्रभारी डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन को बनाया गया है।
जिला पुलिस के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। गत पांच अप्रैल को गुरुग्राम में ट्रेनिंग करने आई एक एयर हॉस्टेस की तबीयत खराब होने के बाद उसे उपरोक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ज्यादा तबीयत खराब होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। पीड़िता का आरोप है कि 6 अप्रैल को जब वह बेहोशी की हालत में थी वहां मौजूद एक पुरुष स्टाफ ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। उस समय दो नर्स भी मौजूद थीं। डिस्चार्ज होने पर उसने अपने पति को घटनाक्रम के बारे में बताया। उसके बाद कानूनी सलाहकार से सलाह लेकर उसने पुलिस को शिकायत दी और केस दर्ज हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और अन्य अधिकृत स्रोतों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। अस्पताल की ओर से भी दावा किया कि पुलिस को पूरा सहयोग किया जा रहा है।