सिमर सौरोत ने जीता स्वर्ण पदक
उपमंडल के बंचारी गांव निवासी हरवीर सौरोत की पुत्री सिमर सौरोत ने अंडर-17 आयु वर्ग की 44 किलोग्राम महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पलवल जिले का नाम रोशन किया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अकादमी बंचारी के कोच...
Advertisement
उपमंडल के बंचारी गांव निवासी हरवीर सौरोत की पुत्री सिमर सौरोत ने अंडर-17 आयु वर्ग की 44 किलोग्राम महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पलवल जिले का नाम रोशन किया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अकादमी बंचारी के कोच बादाम सिंह ने बताया कि सिमर ने यह स्वर्ण पदक यमुनानगर में 14 सितंबर तक आयोजित महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता में हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर बंचारी गांव सहित पूरे जिले में खुशी की लहर है। गांव के सरपंच सीताराम नम्बरदार ने सिमर को बधाई देते हुए कहा कि उसने गांव व जिले को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि सिमर की इस सफलता से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि मेहनत और लगन से बड़े लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
×