ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

श्री वैश्य अग्रवाल सभा होडल की कार्यकारिणी की घोषित

होडल, 3 मई (निस)श्री वैश्य अग्रवाल सभा होडल की पहली बैठक प्रधान अनिल गर्ग की अध्यक्षता में वैश्य अग्रवाल भवन होडल में आयोजित हुई। इसमें 51 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया। रते हुए उसके सभी पदाधिकारियों व सदस्यों...
होडल में शनिवार को अग्रवाल सभा कार्यकारिणी सदस्यों का पटका पहना कर सम्मानित करते सदस्य। -निस
Advertisement
होडल, 3 मई (निस)श्री वैश्य अग्रवाल सभा होडल की पहली बैठक प्रधान अनिल गर्ग की अध्यक्षता में वैश्य अग्रवाल भवन होडल में आयोजित हुई। इसमें 51 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया। रते हुए उसके सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का एक दूसरे से परिचय कराया। कार्यकारणी पदाधिकारियों घनश्याम मंगला, प्रथम जैन उपप्रधान, कृष्ण कुमार सिंगला जनरल सचिव, हरीश सिंगला (सोनू) सचिव, अशोक मंगला कैशियर, बलराम बंसल प्रैस सचिव, अमित गोयल ऑडिटर व अन्य सदस्यों का पटका पहना कर सम्मान किया गया।

Advertisement
Advertisement