शौर्य चक्र विजेता मेजर आशीष दहिया का गांव में जोरदार स्वागत
तिहाड़ खुर्द गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुमेर दहिया ने कहा कि मेजर आशीष ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मेजर दहिया को मई माह में राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। इसके बाद से ही उनके पैतृक गांव ककरोई में खुशी का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने मेजर आशीष दहिया को सम्मानित करने का फैसला किया था। इसके अंतर्गत रविवार को गांव के राजकीय स्कूल में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
पुलवामा ऑपरेशन में दिखाई बहादुरी
दो जून 2024 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के खिलाफ एक हाई रिस्क ऑपरेशन के दौरान मेजर आशीष दहिया ने कमान संभाली। उन्होंने न सिर्फ आतंकियों के खिलाफ सटीक जवाबी कार्रवाई में एक खतरनाक आतंकवादी को घायल किया, बल्कि गोलीबारी के दौरान ग्रेनेड से घायल हुए एक सैनिक को जान की परवाह किए बिना बचाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। इस ऑपरेशन में उन्होंने दक्षिण कश्मीर के एक सबसे लंबे समय से सक्रिय आतंकी को भी ढेर किया।
देश हित के लिए खुद को तैयार रखें युवा : मेजर दहिया
मेजर आशीष दहिया ने बताया कि उन्हें यह सफलता उनके वरिष्ठ अधिकारियों और टीम के नेतृत्व में मिली है। वे युवाओं को भी यह प्रेरणा देना चाहते हैं कि वे देश हित में होने वाले कार्यों के प्रति दिलचस्पी जरूर रखें और जो भी कार्य करें वह सच्ची लगन से पूरा करें। तभी कामयाबी जरूर मिलेगी। उनकी मां सविता और दादी किताबों ने बताया कि उनको अपने बेटे पर गर्व है। ताऊ जगबीर सिंह ने बताया कि आशीष की कामयाबी पर संपूर्ण देश को गर्व है।