गुरुग्राम, 12 सितंबर (हप्र)
वाहन चोरी की अनेकों वारदातों में शामिल शाहिद को उसके साथी समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी के मामलों में वह जेल भी गया, लेकिन जेल से बाहर आते ही उसने फिर से वाहनों की चोरियां शुरू कर दीं। पिछले 22 साल से शाहिद वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। वह अपने एक साथी के साथ गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा गया। जुलाई में वह जेल से बाहर आया था।
जानकारी के अनुसार 20 अगस्त 2023 को सनसिटी सोसायटी सेक्टर-102 से एक वेगनआर कार चोरी कर ली। शिकायत पर राजेंद्रा पार्क पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया। पुलिस गाड़ी चोरी के आरोपियों की पकड़ में जुट गई। अपराध शाखा प्रभारी सेक्टर-10 के निरीक्षक कुलदीप की टीम ने चोरी की वारदातों को अंंजाम देने वाले दो आरोपियों शाहिद व मुजाहिद को गिरफ्तार किया। शाहिद को कचहरी रोड मैनपुरी से और मुजाहिद को मिंडकोला गांव मोड़ गुरुग्राम से काबू किया गया। एक पांच पास है और दूसरा अनपढ़ है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी शाहिद वर्ष 2001 से लगातार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। उसके खिलाफ चोरी के लगभग 80 केस दिल्ली, उत्तर प्रदेश, फरीदाबाद व गुरुग्राम में दर्ज हैं।