चार गांवों में कई एकड़ फसल जली, किसानों ने की मुआवजे की मांग
नारनौल, 5 अप्रैल (हप्र)
गांव अमरपुर जोरासी में शुक्रवार रात एक किसान के खेत में 2 एकड़ में सरसों की फसल जलकर राख हो गई। किसान लीलाधर शर्मा ने फसल को काटकर खलिहान में रखा हुआ था।
शुक्रवार रात करीब 8 बजे आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, एक अन्य गांव में 150 मन कड़बी जलकर राख हो गई। किसान महावीर सिंह ने बताया कि उसने अपने खेत में एक साइड 150 मन कड़बी रखी थी। जिसमें दोपहर को अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काफी मशक्कत से काबू पाया। किसान को करीब 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं एक अन्य घटना में धोलेड़ा रोड पर राधा स्वामी सतसंग आश्रम के पास आग लग गई। इससे वहां खड़ी घास और अन्य चारा जलकर राख हो गया।
गांव मंडी अटेली से गुजरवास की तरफ से जाने वाले खेत में गेहूं की कटाई के बाद रखी पुलियों में शनिवार को शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे गेहूं की करीब 5 क्विंटल फसल जल गई। डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल निकल गई थी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। नांगल निवासी सुभाष ने गामड़ी निवासी किसान को अपने खेत में कास्त के लिए दिए हुए हैं। डेढ़ एकड़ खेत में गेहूं की लावणी कर पुलिया एकत्रित कर रखी हुई थी। करीब 4-5 क्विंटल फसल जल गई।
खासपुर में शाॅर्ट सर्किट से 10 परिवारों का ईंधन जला
सिहमा खंड के गांव खासपुर की फिरनी में शनिवार दोपहर बाद बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगभग 10 परिवारों का ईंधन जलकर राख हो गए। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। खासपुर की फिरनी में ईंधनों के उपर से बिजली के तार गुजर रहे हैं। गांव के फीडर की लाइन में भी फाॅल्ट हो गया। ग्रामीणों ने पहले आग को अपने स्तर पर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं हो सका। फिर सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। वहीं सूचना पाकर फैजाबाद चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर पवन कुमार भी पहुंचे।