हकेंवि में ‘ऑपरेशन सिंदूर एवं मीडिया’ पर संगोष्ठी आयोजित
महेंद्रगढ़,19 मई (हप्र) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा विश्व संवाद केंद्र, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में ‘ऑपरेशन सिंदूर एवं मीडिया ः एक संवाद’ विषय पर केंद्रित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।...
Advertisement
महेंद्रगढ़,19 मई (हप्र)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा विश्व संवाद केंद्र, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में ‘ऑपरेशन सिंदूर एवं मीडिया ः एक संवाद’ विषय पर केंद्रित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की मीडिया कवरेज के माध्यम से पत्रकारों की भूमिका पर संवाद करना था। कार्यक्रम के समाजसेवी डॉ. लक्ष्मी नारायण मुख्यातिथि व वक्ता तथा समाजसेवी सत्यप्रकाश गौतम और कैलाश पाली विशिष्ट अतिथि थेे। विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जिस तरह अपना पराक्रम दिखाया है, उस पर हर भारतीय को गर्व की अनुभूति करनी चाहिए।
Advertisement
Advertisement
×