स्कूल न आने पर डांटा तो छात्र ने अध्यापक पर किए सूए से वार, घायल
जींद : जुलाना में बुढ़ाखेड़ा लाठर गांव के स्कूल की घटना
जुलाना क्षेत्र के बुढ़ा खेड़ा लाठर गांव के राजकीय स्कूल में कार्यरत अध्यापक को कथित तौर पर छात्र ने सूआ मार दिया, जोकि अध्यापक की छाती में लग गया। अध्यापक ने इसकी शिकायत डायल 112 को दी। सूचना पाकर डायल 112 के कर्मचारी मौके पर पहुंचे । घायल अध्यापक नंद किशोर को रोहतक के निजी अस्पताल में ले जाया गया है। बताया जाता है कि स्कूल में नही आने पर अध्यापक ने छात्रों को डांट लगाई थी। मंगलवार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर जब स्कूल की आधी छुट्टी चल रही थी तो नंदकिशोर अपनी गाड़ी में कुछ सामान रख रहे थे। उसी दौरान तीन छात्र पीछे से आए। दो अध्यापक के पीछे खड़े हो गए और एक छात्र ने कथित तौर पर अध्यापक के सीने पर सूए से वार कर दिया, जिससे वे घायल हो गये। घायल अवस्था में नंदकिशोर को रोहतक के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर लगाई सुरक्षा की गुहार
स्कूल के अध्यापकों ने घटना के बाद जुलाना के खंड शिक्षा अधिकारी को एक पत्र लिख सुरक्षा की मांग की है। पत्र में दो आरोपी 9वीं कक्षा के छात्र है और एक 10वीं कक्षा का छात्र है। पत्र में बताया गया है कि आरोपी पहले भी इस तरह की वारदातों में शामिल रहा है। स्कूल द्वारा उसका नाम भी काट दिया गया था, लेकिन बाल आयोग के हस्तक्षेप के कारण दोबारा नाम लिखा गया था। अध्यापकों ने कहा कि घटना के बाद स्कूल में भय का माहौल है। स्टाफ द्वारा तीनों छात्रों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
कोट...
पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
-रविंद्र कुमार, थाना प्रभारी जुलाना।

