Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरदार पटेल की एकता की भावना आज भी मोदी सरकार की नीतियों में जीवित : कृष्ण पाल गुर्जर

हजारों युवाओं की भागीदारी से फरीदाबाद में दिखी विकसित भारत की झलक

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च में भाग लेते केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, मेयर प्रवीण जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, विधायक धनेश अदलखा व अन्य। -हप्र
Advertisement

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज जिला फरीदाबाद में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा भावना को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया। उनके साथ मेयर प्रवीण जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल और बड़खल के विधायक धनेश अदलखा भी मौजूद रहे। लगभग 4 किलोमीटर लंबी पदयात्रा सेक्टर-29 चौक से प्रारंभ होकर ओल्ड फरीदाबाद मार्किट से सेक्टर-16 एशिया मरिंगो अस्पताल के सामने से होते हुए ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास से एनआईटी-05 स्थित आईटीआई पर संपन्न हुई।

इस मौके पर केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर स्वतंत्र भारत का स्वरूप देने का ऐतिहासिक कार्य किया। आज वही एकता की भावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और संकल्पों में जीवित है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और नेतृत्व में देशभर में एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सशक्त बनाने हेतु, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भव्य यूनिटी मार्च (एकता मार्च) का आयोजन किया जा रहा है। यह राष्ट्रव्यापी अभियान 31 अक्तूबर से 25 दिसंबर तक देश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र और जिले में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में युवा सहभागिता कर रहे हैं और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का सशक्त संदेश दे रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश प्रथम, देश पहले की भावना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली का मूल आधार है। इसी सोच ने भारत को 11वीं अर्थव्यवस्था से आगे बढ़ाकर आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है और वर्ष 2028 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की राह पर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि जहां पूर्ववर्ती सरकारों में परिवार पहले की सोच हावी थी, वहीं मोदी सरकार की नीति देश पहले पर आधारित है। इसी नीति की स्पष्टता और जनता के समर्थन से आज भारत तेजी से विकास की ओर अग्रसर है, ब्रिटेन और ब्राजील को पीछे छोड़ चुका है और शीघ्र ही जापान को भी पीछे छोड़ने वाला है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह स्पष्ट संकल्प है कि जब भारत 2047 में आज़ादी की सौवीं वर्षगांठ मनाएगा, तब भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व के समक्ष खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि भारत की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है और यही युवा विकसित भारत के सपने को साकार करने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। अगले 25 वर्षों में यही युवा भारत को नई ऊंचाइयों

तक पहुंचाएंगे।

एकता मार्च में भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण चौधरी, शोभित अरोड़ा, सभी पार्षदगण और मंडल अध्यक्ष और अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण और अन्य विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।

Advertisement
×