फरीदाबाद में सफाई कर्मचारियों ने किया झाड़ू प्रदर्शन
फरीदाबाद, 13 मई (हप्र)
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा नगर निगम फरीदाबाद के समस्त कर्मचारियों ने हाथ में काले झंडे उल्टी झाड़ू लेकर शहर में जोरदार प्रदर्शन किया। आज के विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला के प्रधान दलीप बोहत ने की एवं मंच संचालन सफाई कर्मचारी यूनियन के सचिव महेन्द्र कुड़िया ने किया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संघ के जिला प्रधान दलीप बोहत ने कहा कि संघ के आह्वान पर 13 एवं 14 मई 2025 को नगरपालिका के सभी कर्मचारी हाथों में काले झंडे लेकर करेंगे। विरोध प्रदर्शन 16 मई को होगा जबकि एक दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल 20 मई को होगी।
उन्होंने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन भी किया। नेताओं ने कहा कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति एवं वादा खिलाफी से नाराज होकर संघ ने 27 अप्रैल, 2025 को रोहतक में राज्य स्तरीय कन्वेंशन बुलाई। कन्वेंशन में सभी की सलाह मशविरा करने के बाद फैसले लिए संघ के नेता ने संबोधन में कहा कि हरियाणा सरकार की वादा खिलाफी संघ एवं सरकार के बीच 7 अगस्त, 2024 को हुए समझौते को लागू न करने एवं 4 अप्रैल, 2025 को हरियाणा अग्निशमन विभाग यूनियन एवं सरकार के मध्य हुए समझौते को लागू न करने से प्रदेश के सभी कर्मचारी नाराज हैं।
आज के विरोध प्रदर्शन में इनके अलावा अनूप चिंडालिया राज्य सचिव एवं प्रधान सीवरमैन यूनियन, जिला सचिव अनिल चंडाल, बलबीर बालगुहेर प्रधान सफाई कर्मचारी यूनियन नगर निगम फरीदाबाद, शिवकुमार प्रधान सैनिटेशन स्टाफ यूनियन, शहाबुद्दीन खान प्रधान बेलदार यूनियन, देवीचरण शर्मा प्रधान वाटर सप्लाई यूनियन, वेद भड़ाना प्रधान चालक यूनियन, रणजीत शुक्ला प्रधान क्लर्क यूनियन, अजय शास्त्री सचिव जे ई यूनियन, श्रीनन्द ढकोलिया वरिष्ठ उपप्रधान, जितेन्द्र छाबड़ा कैशियर, प्रदीप चांवरिया सचिव, सुदेश कुमार जिला कार्यकारी प्रधान, प्रेमपाल राजबीर चिंडालिया, नरेश भगवाना, बल्लू चिंडालिया, धर्म सिंह मुल्ला, ललिता देवी, शकुन्तला, सत्तों, राजवती, बीना, इंद्रा आदि उपस्थित रहे।