सफाई कर्मियों का मांगों को लेकर प्रदर्शन, 16 को भूख हड़ताल, 20 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में होंगे शामिल
नगर परिषद के सफाई कर्मी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, बकाया वेतन भत्ते और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल की चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने दादरी में उल्टी झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो सफाई व्यवस्था प्रभावित हो सकती है और कूड़े के ढेर सड़कों पर लग सकते हैं।
सफाई कर्मियों ने 16 मई को भूख हड़ताल पर जाने और 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने का ऐलान किया है। उनकी प्रमुख मांगों में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, बकाया वेतन भत्ते, गुरुग्राम में हटाए गए कर्मियों को फिर से तैनात करना, और सीवर कर्मियों का वेतन 27 हजार रुपये करना शामिल हैं। इसके अलावा, कर्मचारियों ने कार्य के दौरान मौत होने पर 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और आश्रितों को पक्की नौकरी की भी मांग की है।
सफाई कर्मियों ने बैठक के दौरान सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो वे हड़ताल करेंगे और कूड़े के ढेर जगह-जगह लगने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। सफाई कर्मचारियों के आंदोलन में बबली देवी, राकेश, संदीप, ओमपति देवी, राजेश कुमार और विकास समेत अन्य नेता भी शामिल थे।