सनातन एकता पदयात्रा : होडल से मथुरा होते यूपी में किया प्रवेश
बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में निकाली जा रही ‘सनातन एकता पदयात्रा’ बृहस्पतिवार को सुबह होडल स्थित अनाज मंडी से चलकर कोसी-मथुरा होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गई। उपायुक्त डाॅ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पदयात्रा का शुभकामनाएं देते हुए अगले गंतव्य की ओर रवाना किया। वीरवार सुबह अनाज मंड़ी होडल से पदयात्रा में शामिल भक्तजनों और श्रद्धालुओं का होडल में जगह-जगह पुष्पवर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।
बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में निकाली जा रही ‘सनातन एकता पदयात्रा’ ने बुधवार रात्रि को होडल स्थित अनाज मंडी में ठहराव किया जहां पर भव्य धार्मिक भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर आनंद उठाया।
इस अवसर पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा, उत्तर प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी नारायण, पूर्व मंत्री एवं बरौली-उत्तर प्रदेश से विधायक जयवीर सिंह, होडल के विधायक हरेंद्र सिंह, उपायुक्त डाॅ. हरीश कुमार वशिष्ठ की पत्नी अनु वशिष्ठ, प्रख्यात कवि एवं कथावाचक कुमार विश्वास, संत मौनी महाराज, संतों-महंतों व आम नागरिकों ने ‘सनातन एकता पदयात्रा’ का गर्मजोशी से भव्य स्वागत करते हुए बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सान्निध्य और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर होडल अग्रवाल सभा प्रधान अनिल गर्ग, अलायंस क्लब प्रधान खिलौनी बंसल, पूर्व प्रधान अनिल सिंगला, श्याम सुंदर मंगला, सुनील मित्तल, कपड़ा यूनियन प्रधान रमेश चंद्र गर्ग, परशुराम सेवा समिति प्रधान विजेंद्र वशिष्ठ, ब्राह्मण सभा, विश्वकर्मा समिति सदस्य शेर सिंह आर्य, नरेश सिंगला आदि मौजूद थे।
