गुरुग्राम, 18 नवंबर (हप्र)
हरियाणा भाजपा के पर्यावरण संरक्षण विभाग के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने रविवार को छठ पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस अवसर पर धर्मेंद्र मिश्रा प्रधान, गोपाल सिंह महासचिव, दिनेश मिस्त्री उपाध्यक्ष, राहुल पांडे सचिव, वेदानंद तिवारी कोषाध्यक्ष, छोटेलाल प्रधान, रीना झा, बीके पांडे, सूरज राय, दूधेश्वर, अरविंद, राजन, समेत अनेक मौजूद रहे। पूर्वांचल छठ पूजा एकता समिति की ओर से भी छठ पूजा महोत्सव में अध्यक्ष राधेश्याम, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल, एचके झा, मनजीत झा, शम्भू, कैलाश, संजीव, प्रमोद, विपिन जायसवाल, मनोज दास, शंकर गुप्ता, बबलू गुप्ता, हरे राम कुशवाहा, अनिल गुप्ता, संदीप कुमार ने भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
छठ पूजा समिति बसई की ओर से बसई के तालाब पर आयोजित छठ महोत्सव में पहुंचे नवीन गोयल ने सभी को प्रकृति के संरक्षण की शुभकामनाएं दी। नवीन गोयल ने पूर्वांचल के लोगों की परिश्रम को नमन करते हुए कहा कि लेबर से लेकर अफसर तक यहां पर पूर्वांचल के लोग काम कर रहे हैं। निजी क्षेत्र में पूर्वांचल के लोगों की अहम भागीदारी है।
अपने प्रदेश को छोड़कर हरियाणा में आकर रह रहे पूर्वांचल के लोग यहां की आर्थिकी भी बढ़ाते हैं। इनकी मेहनत से ही गुरुग्राम साइबर सिटी, मिलेनियम सिटी और महानगर बना है।