मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सचिन पायलट सोहना में रोहतास खटाना के लिये मांगेंगे वोट

गुरुग्राम, 30 सितंबर (हप्र) कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले मेवात के साथ लगते सोहना विधानसभा क्षेत्र पर भी कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को इस...
सोहना हलके में प्रचार करते कांग्रेस प्रत्याशी रोहतास खटाना। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 30 सितंबर (हप्र)

कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले मेवात के साथ लगते सोहना विधानसभा क्षेत्र पर भी कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को इस विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं कर पार्टी प्रत्याशी रोहतास खटाना के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। यहां पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार संभाले हुए हैं।

Advertisement

कांग्रेस के प्रत्याशी रोहतास खटाना ने कांग्रेस के वरिष्ठ साथियों सतवीर पहलवान, डॉक्टर डॉ. शमशुद्दीन के साथ प्रचार किया और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की जनसभाओं में पहुंचने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि सोहना विधानसभा क्षेत्र की बहुत उपेक्षा हो चुकी है। यहां सीवर, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। कॉलोनिया आधुनिक बन गई, लेकिन उनके साथ सड़कें नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जन सुविधा दी जाएंगी। यहां पर नगरपालिका और नगर परिषद का भी विस्तार किया जाएगा। लोगों से टैक्स तो लिया जा रहा है, लेकिन उन्हें दिया कुछ नहीं जा रहा। कभी दिल्ली के नजदीक यहां पर एक आधुनिक फार्म हाउस, कॉलोनी होती थी, लेकिन आज सब धूल में अट रही हैं।

Advertisement
Show comments