आरडब्ल्यूए के सुझाव से होंगे बदलाव : The Dainik Tribune

आरडब्ल्यूए के सुझाव से होंगे बदलाव

सोसायटियों के स्ट्रक्चरल ऑडिट का पहला फेज पूरा, बिल्डरों संग वार्ता

आरडब्ल्यूए के सुझाव से होंगे बदलाव

गुरुग्राम में शनिवार को डीसी निशांत कुमार यादव आरडब्ल्यूए के साथ बैठक करते हुए। -निस

गुरुग्राम, 18 मार्च (निस)

लाइसेंस क्षेत्र की 15 हाउसिंग सोसायटियों के स्ट्रक्चरल ऑडिट की प्रक्रिया का पहला फेज पूरा हो गया। प्रशासन ने आरडब्ल्यूए तथा ऑडिट एजेंसियों के बीच शनिवार को वार्ता की, ताकि किसी कमी को समय रहते जांच में शामिल किया जा सके। बैठक में बिल्डरों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

लघु सचिवालय के काॅन्फ्रेंस हॉल में डीसी निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। स्ट्रक्चरल ऑडिट का पहला फेज पूरा होने के दौरान आई समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से डीसी ने ऑडिट एजेंसी द्वारा अपनाई प्रक्रिया और दायरे में विस्तार को लेकर चर्चा की।

कई आरडब्ल्यूए के सुझावों पर अमल करने के लिए डीसी ने ऑडिट एजेंसियों को निर्देश दिए। पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता को अहम बताते हुए डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि प्रशासन ने चार एजेंसियां स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए नामित की हैं, उनके कार्य में बिल्डरों का कोई हस्तक्षेप नहीं होने दिया जाएगा। ऑडिट एजेंसी का निर्धारित भुगतान प्रशासन के माध्यम से ही बिल्डर द्वारा वहन किया जाएगा।

डीसी ने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट में जो सुझाव शामिल होंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा कि किस तरह की रिपेयरिंग या बदलाव की जरूरत है। इस प्रक्रिया में भी सोसायटी के निवासी आरडब्ल्यूए के माध्यम से अपना पक्ष रख सकेंगे और उनकी सहमति के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।

ऑडिट एजेंसियों के प्रतिनिधियों को डीसी ने निर्देश दिए कि ऐसे स्ट्रक्चर की भी पहचान करे जो इमारत के लिए बेशक खतरा नहीं है लेकिन उसमें सुधार या रिपेयरिंग की गुंजाइश महसूस होती हो। निवासियों द्वारा पानी रिसाव सहित कई छोटे बिंदुओं की ओर ध्यान दिलाया। 

अप्रैल में शुरू होगा दूसरा फेज

डीसी ने बताया कि स्ट्रक्चरल ऑडिट का दूसरा फेज अप्रैल महीने से शुरू होगा। इसके लिए तैयारियों की जा रही हैं। बैठक में एडीसी विश्राम कुमार मीणा, डीटीपी ई मनीष यादव भी मौजूद रहे।

चिंटेल्स पैराडिसो के टावर डी, ई और एफ अनसेफ

बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में एडीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी के टावर डी, ई और एफ की रिपोर्ट आ चुकी है। इन्हें स्ट्रक्चरल ऑडिट करने वाली एजेंसी ने अनसेफ बताया है।

अभी सभी टावर्स की ऑडिट प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। उम्मीद है अगले डेढ़ से दो महीने में यह पूरी हो जाएगी। सभी 9 टावर्स की रिपोर्ट आने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि फ्लैट्स की वेल्यूएशन रिपोर्ट के बाद निवासियों की आपत्तियां और सुझाव सुनकर स्वतंत्र एजेंसी से दोबारा मूल्यांकन करवाया गया है। तकनीकी रूप से मूल्यांकन में आई खामियों पर भी ध्यान दिया गया।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All