Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बल्लभगढ़ में आरटीओ ने की गाड़ियों की जांच, 2 ट्रक जब्त

बल्लभगढ़, 27 मई (निस) बल्लभगढ़ बाईपास रोड पर मंगलवार सुबह आरटीओ ने गाड़ियों की जांच की। डीएसपी मुनीष सहगल ने सघन वाहन जांच अभियान के दौरान दो भारी वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया। इनमें एक ट्रक ईंटों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक चित्र।
Advertisement

बल्लभगढ़, 27 मई (निस)

बल्लभगढ़ बाईपास रोड पर मंगलवार सुबह आरटीओ ने गाड़ियों की जांच की। डीएसपी मुनीष सहगल ने सघन वाहन जांच अभियान के दौरान दो भारी वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया। इनमें एक ट्रक ईंटों से ओवरलोड पाया गया जबकि दूसरा मिक्सर ट्रक सड़क पर मिक्सर सामग्री गिराता पाया गया, जो दोपहिया वाहनों के लिए खतरा बन रही थी। मौके पर मौजूद डीएसपी मुनीष सहगल ने बताया कि ओवरलोड ट्रक अपनी क्षमता से कई गुना ज्यादा ईंटें भरकर रोड पर चल रहा था। वहीं मिक्सर ट्रक की लापरवाही से सड़क पर गिर रही मिक्सर सामग्री के कारण दोपहिया चालकों को काफी कठिनाई हो रही थी। यह स्थिति कई बार दुर्घटनाओं का कारण भी बन चुकी है। इस कार्रवाई के दौरान दोनों ही वाहनों को तुरंत इंपाउंड कर लिया गया।

Advertisement

इस कार्रवाई की खबर फैलते ही स्थानीय नागरिकों ने आरटीओ विभाग की सराहना की। स्थानीय दुकानदार मनोज कुमार ने कहा कि इस रोड पर हमेशा ही भारी वाहनों की वजह से जाम और खतरे की स्थिति बनी रहती है। आज की कार्रवाई से यह संदेश गया है कि नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

आरटीओ विभाग के अनुसार भविष्य में भी ऐसे नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग दें।

Advertisement
×