सीवरेज ओवरफ्लो होने से परेशान क्षेत्रवासियों ने किया हाईवे जाम
भिवानी, 21 मई (हप्र)
गत 10 दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग 709 पर स्थित रोहतक गेट व बावड़ी गेट के बीच सीवरेज व बरसाती नाला ठप होने से सीवरेज का गंदा पानी रोड पर भर जाने के रोष स्वरूप क्षेत्रवासियों ने आज जयपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उनके द्वारा इसकी शिकायत जन- स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ व कार्यकारी अभियन्ता को दर्ज करवाने के बाद भी सफाई नहीं की जा रही है, जिसको लेकर दुकानदारों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध आक्रोश प्रकट किया।
इस बीच दुकानदारों ने भिवानी विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी व माकपा नेता कामरेड ओमप्रकाश को बुलाया तथा उनके आने के बाद लोगों ने विभाग व जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान विभाग के एसडीओ सूरज प्रकाश और जेई मौके पर आए और उन्होंने पांच दिन में सीवरेज व नाले की पूर्ण सफाई का आश्वासन लिखित रूप में दिया।
इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि विभाग के अधिकारी पिछले 10 दिनों से समस्या के समाधान के लिए टालमटोल कर रहे थे। आज जब लोग इकट्ठे होकर अधिकारियों की लेट लतीफी व उपेक्षा का विरोध करने लगे तब जाकर अधिकारियों की नींद खुली है, अब अधिकारियों को सीवर व नाले की समस्या का शीघ्र समाधान करना होगा। इस अवसर पर प्रदीप बाल्मीकि, रोहित ग्रेवाल, सुनील, मुकेश तायल, सतबीर धनाना, राजू मान, राधेश्याम शर्मा, अनिल शर्मा, रविन्द्र वर्मा और विजय बाल्मिकी आदि शामिल रहे।