Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीवरेज ओवरफ्लो होने से परेशान क्षेत्रवासियों ने किया हाईवे जाम

भिवानी, 21 मई (हप्र) गत 10 दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग 709 पर स्थित रोहतक गेट व बावड़ी गेट के बीच सीवरेज व बरसाती नाला ठप होने से सीवरेज का गंदा पानी रोड पर भर जाने के रोष स्वरूप क्षेत्रवासियों ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करते क्षेत्रवासी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 21 मई (हप्र)

गत 10 दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग 709 पर स्थित रोहतक गेट व बावड़ी गेट के बीच सीवरेज व बरसाती नाला ठप होने से सीवरेज का गंदा पानी रोड पर भर जाने के रोष स्वरूप क्षेत्रवासियों ने आज जयपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

Advertisement

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उनके द्वारा इसकी शिकायत जन- स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ व कार्यकारी अभियन्ता को दर्ज करवाने के बाद भी सफाई नहीं की जा रही है, जिसको लेकर दुकानदारों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध आक्रोश प्रकट किया।

इस बीच दुकानदारों ने भिवानी विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी व माकपा नेता कामरेड ओमप्रकाश को बुलाया तथा उनके आने के बाद लोगों ने विभाग व जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान विभाग के एसडीओ सूरज प्रकाश और जेई मौके पर आए और उन्होंने पांच दिन में सीवरेज व नाले की पूर्ण सफाई का आश्वासन लिखित रूप में दिया।

इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि विभाग के अधिकारी पिछले 10 दिनों से समस्या के समाधान के लिए टालमटोल कर रहे थे। आज जब लोग इकट्ठे होकर अधिकारियों की लेट लतीफी व उपेक्षा का विरोध करने लगे तब जाकर अधिकारियों की नींद खुली है, अब अधिकारियों को सीवर व नाले की समस्या का शीघ्र समाधान करना होगा। इस अवसर पर प्रदीप बाल्मीकि, रोहित ग्रेवाल, सुनील, मुकेश तायल, सतबीर धनाना, राजू मान, राधेश्याम शर्मा, अनिल शर्मा, रविन्द्र वर्मा और विजय बाल्मिकी आदि शामिल रहे।

Advertisement
×