हकेवि महेंद्रगढ़ के शोधार्थियों को मिला बेस्ट पोस्टर अवॉर्ड
साइंस कॉन्क्लेव राष्ट्रीय सम्मेलन में मिला अवॉर्ड
नारनौल, 7 फरवरी ( निस)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय , महेंद्रगढ़ के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के शोधार्थी जितेन सिंह एवं एम.फार्म की छात्रा अंकिता रानी ने साइंस कॉन्क्लेव और ’एनसीई-2025 में पोस्टर प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम और तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘विज्ञानः समानता, सशक्तिकरण और विकास के लिए’ विषय पर केंद्रित इस प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने उनकी इस उपलब्धि की सराहना करते हुए बधाई दी।
डीएसटी हरियाणा द्वारा प्रायोजित इस आयोजन में जितेन सिंह ने ‘विस्टार चूहों में प्रजनन विषाक्तता‘ पर केंद्रित अपने शोध कार्य पर तथा अंकिता रानी ने ’हिमालयी औषधीय पौधे‘, जिसे सामान्यतः ’गर्नू’ कहा जाता है, की मधुमेह के उपचार में चिकित्सीय क्षमता पर अपने-अपने पोस्टर प्रस्तुत किए। जितेन और अंकिता ने ये अध्ययन डॉ. दिनेश कुमार और डॉ. अशोक जांगड़ा के मार्गदर्शन में किए हैं। फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार ने भी उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इनकी यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट शोध वातावरण को दर्शाती है, जो निरंतर ‘फार्मास्युटिकल साइंसेज’ के क्षेत्र में ज्ञानवर्धन और अनुसंधान को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहा है।

