Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रेफर मुक्त संघर्ष समिति ने निकाली मशाल यात्रा

फरीदाबाद, 19 मई (हप्र) फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति द्वारा सातवीं विशाल मशाल यात्रा एनआईटी स्थित चार-पांच के चौक से शुरू होकर एनएच पांच स्थित ईजी डे चौक तक निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 19 मई (हप्र)

फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति द्वारा सातवीं विशाल मशाल यात्रा एनआईटी स्थित चार-पांच के चौक से शुरू होकर एनएच पांच स्थित ईजी डे चौक तक निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा द्वारा किया गया। मशाल यात्रा में शामिल उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए चोपड़ा ने बताया कि वह तथा संघर्ष समिति की टीम पिछले 167 दिनों से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए धरना दे रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय भाटिया व उनकी टीम के सदस्यों के नेतृत्व में धरना शांतिपूर्वक चल रहा है।

Advertisement

उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मांग की कि जब तक फरीदाबाद में ए ग्रेड का ट्रोमा सेंटर, सिविल अस्पताल फरीदाबाद में आईसीयू, सीसीयू शुरू नही होता, सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की भर्ती शुरू नही होती व अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज छायंसा में ओटी आईसीयू सेवाओं को शुरू नही किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा। अभी तक सरकार ने सिर्फ घोषणाएं ही की हैं-जैसे सिविल अस्पताल में आईसीयू ट्रोमा केयर सेंटर निर्माण, 4 सीएचसी मे ट्रोमा फैसिलिटी देना, सिविल अस्पताल फरीदाबाद में 200 बेड के मातृ व शिशु अस्पताल का निर्माण करना, मगर 6 महीने में उक्त घोषणाओं पर कार्रवाई नहीं हुई।

Advertisement
×