प्रस्तावित जंगल सफारी को मूर्त रूप देने के लिए राव नरबीर सिंह ने केंद्रीय मंत्रियों संग की उच्चस्तरीय बैठक
विश्व स्तर की सुविधाओं से युक्त होगी सफारी
उन्होंने बताया कि इस परियोजना को वैश्विक स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित करने और इसके निर्माण में सर्वोत्तम मॉडल को अपनाने के उद्देश्य से उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ मिलकर हाल ही में गुजरात के जामनगर स्थित 'वंतारा' जंगल सफारी का दौरा किया। इस विजिट से परियोजना के तकनीकी, संरचनात्मक और संरक्षण आधारित पहलुओं को समझने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री ने परियोजना को मूर्त रूप देने का दिया भरोसा
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस अवसर पर आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार इस परियोजना को तेजी से मूर्त रूप देने हेतु हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली व एनसीआर जैसे अति-शहरीकृत क्षेत्रों में ऐसी परियोजनाएं न केवल पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए संतुलित इकोसिस्टम की आधारशिला भी रखती हैं।राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह जंगल सफारी न केवल देश-विदेश से पर्यावरण प्रेमियों को आकर्षित करेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को गति और हरियाणा की हरित छवि को वैश्विक पहचान भी दिलाएगी।